From Principal’ Desk

मुझे बड़ी सफलता हो रही है कि प्राणनाथ शिक्षा वीर उ0मा0 विद्यालय टावर नकुड़  सहारनपुर अपनी वेबसाइट विकसित कर रहा है।  इस विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्या एवं संस्कार देना है एवं उनके व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करना है। विद्यालय की वेबसाइट विद्यालय से संबंधित सभी गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का अंकन होगा जिससे कोई भी व्यक्ति/ विद्यार्थी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकता है । यहां का अनुशासन एवं व्यवस्था अनुकरणीय  है।

मैंने प्रधानाचार्य कार्यकाल में इस ग्राम व  क्षेत्र क्षेत्र के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छा मुकाम हासिल किया है। जिसमें विशाखा, खुशीसलोनी, नैंसी, पलक, अभिषेक इत्यादि अनेकों  छात्र एवं छात्राओं ने विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।

मैं परमपिता परमात्मा से निवेदन करता हूं कि यह संस्था निरंतर प्रगति करते रहे जिससे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े इस इलाके को नई रोशनी मिल सके। विद्यालय द्वारा शिक्षित छात्रो ने  अनेकों  संस्थानों में उपलब्धियां को प्राप्त किया है।

 मैं विद्यालय विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुनः  वेबसाइट के निर्माण पर शुभकामनाएं देता हूं।

 

Sushil Kumar
Principal

PrannathSikshaveerU.M.Vidhyala

Tabar Tehsil:- Nakur-Saharanpur


From Manager’ Desk

प्राणनाथ विद्यालय मैंने अपने रिटायरमेंट के बाद मेरे सतगुरु जी महाराज श्री राजन स्वामी जी ज्ञानपीठ सरसावा की प्रेरणा से स्थापित किया गया। स्वामी जी ने सलाह दी थी कि अपने मूल गांव टावर में विद्यालय की स्थापना करो वहां एक अध्यात्मिक पुस्तकालय खोलो संस्कारवान विद्यार्थी समाज में जागरूकता करेंगे और अपना वानप्रस्थ आश्रम फलीभूत होगा।

 मैंने 2012 में अपने रिटायरमेंट के बाद जो मुझे पूरी सर्विस का फंड मिला उस फंड से विद्यालय की स्थापना की ।

परिणाम स्वरूप विद्यालय अपने उद्देश्य में सफलता की ओर बढ़ रहा है।

 

Jabar Singh Chouhan
Manager

PrannathSikshaveerU.M.Vidhyala

Tabar Tehsil:- Nakur-Saharanpur